बीकानेर,भले ही देवी सिंह भाटी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के धुर राजनीतिक विरोधी हो,परंतु भाटी ने जनता की लम्बित मांग ही केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी। पोंग बांध का पानी अंतर्राज्यीय समझौते में राजस्थान का हिस्सा निर्धारित है। राजस्थान को निर्धारित हिस्से का पानी नहीं मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री की क्या कोई जिम्मेदारी बनती है? राजस्थान को निर्धारित हिस्से से कम जितना पानी मिलता है वो नहर के प्रथम चरण यानि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में ही प्राथमिकता से उपयोग में ले लिया जाता है। मेघवाल का संसदीय क्षेत्र बीकानेर, अनूपगढ़, खाजूवाला, लूणकरणसर, छतरगढ़, बज्जू आदि नहर के द्वितीय चरण में कम और जैसलमेर क्षेत्र तृतीय चरण में अत्यंत कम पानी मिलता हैं। मंत्री केंद्र के हैं अंतर्राज्यीय समझौते की पालना करवाने और राजस्थान को हक का पानी दिलाने के खातिर बोलते क्यों नहीं है? प्रदेश के हित का मुद्दा हैं। सार्वधिक दिक्कत उनके ही लोकसभा क्षेत्र बीकानेर के किसानों को आ रही है। राजस्थानी भाषा की मान्यता के मुद्दे पर सांसद के रूप में अर्जुन राम मेघवाल ने बहुत ही बढ़ चढ़ कर बयान दिए थे। भाषा की मान्यता के लिए आवाज उठाने वाले संगठनों को केंद्र सरकार के मंत्री के रूप में आश्वासन भी दिए। राजस्थान सरकार ने विधानसभा में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेज दिया है। तब से मेघवाल जी चुप है। दोनों ही मुद्दों के प्रति मेघवाल का दायित्व है कि जन भावना के अनुरूप काम करें। अगर मेघवाल राजस्थान के किसानों को हिस्से का नहरी मिलने की जिम्मेदारी नहीं उठाते हैं और राजस्थानी भाषा की मान्यता के मुद्दे पर चुप्पी साधते हैं तो वे मोदी की साख पर और कितनी बार सांसद बन सकते हैं। इन मुद्दों की अनदेखी कर वे जनता में मोदी की साख कम कर रहे हैं। जनता की आवाज नहीं बनने वाले नेता को जनता कितनी बार ढोएगी ? मंत्री महोदय आप खुद क्या सोचते हैं ? राजस्थान ( बीकानेर) को हिस्से का पूरा पानी मिलना चाहिए ? राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलनी चाहिए ? देखना यह है कि मंत्री के रूप में अर्जुन राम मेघवाल क्या करते हैं? भाटी बेशक अर्जुन राम मेघवाल के लिए मेघवाल भाटी के लिए गलत होंगे। भाटी मेघवाल की अदावत दोनों नेता जानें। जनता इसमें सहभागी नहीं बनना चाहती। जनता दोनों से नहर का पानी और राजस्थानी की मान्यता चाहती है ।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक