Trending Now












बीकानेर,जयपुर. मोदी सरकार ने दिवाली से ठीक 1 दिन पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर आमजन को बड़ी राहत दी थी। मोदी सरकार के निर्णय का असर करने का असर राज्य सरकारों पर दिखाई देने लगा है। हरियाणा समेत कई राज्यों ने पेट्रोल और डीजल को दाम कर दिए। गहलोत सरकार भी पेट्रोल और डीजल के दाम करने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेशवासियों का कहना है कि मोदी सरकार के बाद गहलोत सरकार को भी राहत देने चाहिए।प्रदेशवासी पेट्रोल और डीजल के दाम करने की गहलोत सरकार से उम्मीद लगाए है।लोगों का कहना है कि बीते कुछ समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। जिसके चलते महंगाई भी बढ़ती जा रही थी। बढ़ती महंगाई के चलते घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा था।केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 6 रुपए 35 पैसे कम किए गए हैं तो वहीं डीजल पर 12 रुपए 68 पैसे कम हुए हैं। जिसके बाद डीजल के दाम ₹100 प्रति लीटर से भी नीचे आ गए।मोदी सरकार के निर्णय से आमजन को राहत मिली है। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती करनी चाहिए। हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैट की दरों में कटौत करने के इंकार कर दिया है।

Author