Trending Now




बीकानेर,प्रयागराज जयपुर का विस्तार वाया श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर तक चलाने के लिए लंबे समय से संघर्ष करने वाले रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू द्वारा निरंतर प्रयास कर रेल सेवा शुरू होने पर अनेक लोगों बधाई दी।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर बजरंग ट्रेवल्स बीकानेर के बाबूलाल भणभेरू रामकथा के सेवादार हरिराम धांधल पुनीत कुमार बीकानेर के जगदीश प्रसाद सेन श्री डूंगरगढ़ के फूसा राम सुथार शंकरलाल जयपुर के ललित कुमार सुथार नापासर के रामकिशन मुधडा पलाना के हडमानराम श्री डूंगरगढ़ के झवर परिवार जिला आयोजना समिति के पूर्व सदस्य शिवप्रसाद तथा रतनगढ़ चुरु बीकानेर हनुमान प्रसाद सहित अनेक लोगों ने ऋषिकेश में तोलाराम मारू का रेल सेवा विस्तार कराने पर ऋषिकेश मे आभार प्रकट कर बधाई दी। प्रयागराज जयपुर वाया श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर रेल सेवा चलने पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया ।सेन समाज के अध्यक्ष कमल किशोर ने कहा कि इस रेलगाड़ी के चलने से जयपुर जाना आसान होगा ।नगर निगम बीकानेर के पूर्व अधिकारी हनुमान राम ने कहा कि रेलवे द्वारा सीनियर सिटीजन पुनः पूर्ववत सुविधा दी जावे । जिला आ योजना समिति बीकानेर के पूर्व सदस्य शिव प्रसाद पवार ने कहा कि बीकानेर से श्री डूंगरगढ़ जयपुर ट्रेनों का संचालन ओर किया जाए । इससे यात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे को राजस्व मिलेगा।इस अवसर पर रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू रेल मंत्री सांसद महोदय रेलवे बोर्ड रेल महा प्रबंधक विजय शर्मा डिआर एम राजीव श्रीवास्तव बीकानेर का आभार प्रकट किया। मारू ने कहा कि बीकानेर से वाया श्रीडूंगरगढ़ जयपुर कोरबा तक रेल सेवा शुरू करने बीकानेर हरिद्वार वाया श्रीडूंगरगढ़ प्रति दिन करने। बीकानेर जयपुर वाया श्रीडूंगरगढ़ इंटरसिटी चलाने। तथा बीकानेर दिल्ली इंटरसिटी चलाने। बीकानेर से वाया रतनगढ़ सुजानगढ़ मेड़ता नोखा बीकानेर सर्कुलर ट्रेन चलाने के लिए समय समय पर उच्च अधिकारियों जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर ज्ञापन दिए हैं। रतनगढ़ से फतेहपुर रेल पटरी होने से जयपुर की दूरी 50किलो मीटर कम हो जायेगी। जिससे समय और धन की बचत होगी। आप सबके सहयोग से एवं मां गंगा के आशीर्वाद से जरूर सफलता मिलेगी।

Author