
बीकानेर छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर जैन कन्या महाविद्यालय कॉलेज के आसपास मनचले युवकों की आवाजाही बहुत ज्यादा बढ़ गई उससे छात्राओ में भय का माहौल है जिसको लेकर जैन कॉलेज प्रत्याशी निशा सोनी की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल कोटगेट थानाधिकारी से मिले और वहा चुनाव तक पुलिस की गस्त निरंतर रखने और फालतू भीड़ करने वाले लडको को पाबंद करने और महिला पुलिस की तैनाती की मांग की जिससे छात्राओ में भय मुक्त माहौल बना रहे।