Trending Now




बीकानेर, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुए। जिनमें आमजन शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल के जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में वोटर हेल्प डेस्क स्थापित की गई। इस दौरान इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की महिला श्रमिकों, स्वच्छता कर्मियों तथा खिलाड़ियों ने ईवीएम-वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली जानी तथा मतदान की शपथ ली। पैरा ओलंपिक श्यामसुंदर स्वामी ने भी ईवीएम की कार्य प्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने आमजन से शत प्रतिशत मतदान की मुहिम में भागीदारी का आह्वान किया।
वहीं राजस्थान मिशन 2030 के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित युवाओं के परामर्श कार्यक्रम के पश्चात उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने मतदाता सूचियां में शत प्रतिशत पंजीयन करवाने तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

Author