Trending Now












बीकानेर/पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मंगल सिंह राठोड़ का निधन 56 वर्ष की उम्र में 30 नंवबर को हो गया था! मंगल सिंह रेलवे वर्कशॉप में सेवारत थे!मंगल सिंह जी अपने समय में एक अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी रहे और उन्होंने रेलवे एवं बीकानेर के लिए फुटबॉल में बहुत से मेडल अपने नाम कर बीकानेर एवं रेलवे डिपार्टमेंट को गौरवान्वित किया!मंगल सिंह जी के साथी फुटबॉलर ताराचंद जागा ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए मंगल सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मंगल सिंह निडर और साहसी व्यक्तिव के धनी थे, फुटबॉल के मैदान में जब भी फुटबॉल मंगल सिंह के पास आ जाती तो वह काफी समय तक दूसरी टीमों के खिलाड़ियों से फुटबॉल बचाकर गोलपोल में ले जाकर ही दम लेते थे! मंगल सिंह के निधन पर परकोटे के भीतरी भाग में खेल से जुड़े लोगों में शोक की लहर देखने को मिल रही है! मंगल सिंह के साथी रह चुके फुटबॉल खिलाड़ी ताराचंद जागा ने बताया कि मंगल सिंह फुटबॉल के बेहद अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और खूब उन्होंने जीवित समय में मित्रता हर आम खास से निभाई। मंगल सिंह के घनिष्ठ मित्र रहे ताराचंद जागा बताते हैं कि मंगल सिंह फुटबॉल के अलावा भी भारतीय प्राचीन खेलों में निपुण थे, उनके बहुत से किस्से अनगिनत है जो लिखे नहीं जा सकते।अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेशाध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने भी मंगल सिंह के निवास स्थान पर जाकार उनके तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। फुटबॉल के पूर्व खिलाड़ी कोच दासी ने भी सांत्वना प्रगट की।बीकानेर जिला कुश्ती संगम ने भी मंगल सिंह के के निधन पर शोक प्रकट किया है वंही कुश्ती के पहलवान गणेश लाल सोनी ने भी अपने मित्र के निधन पर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी एवं घर परिवार के लोगों को संबल की प्रार्थना भगवान से की।

Author