Trending Now




बीकानेर,आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट मुश्ताक भाटी के निधन पर आज उनके निवास स्थान पर जाकर सेकड़ो की तादात में समाज एंव राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों ने शोक सवेदनाएँ व्यक्त की।

शोक व्यक्त करने पहुँचे पूर्व विधायक एड. आर के दास गुप्ता ने कहा कि एड. मुश्ताक भाटी ने सदैव मजदूरों एंव शोषित की आवाज़ उठाई, साथ ही आज पूरा शहर उनके द्वारा किये गए आंदोलनों को याद करते है।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने भी उनके निवास पर जाकर श्रदांजली अर्पित करते हुवे कहा कि स्व. भाटी ने 1986 से आज तक कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी सेवा की एंव समाज के हकों की आवाज़ बुलंद की। पार्टी एंव समाज को इनकी कमी सदा रहेगी।
शिक्षा मंत्री डॉ बी ड़ी कल्ला ने भी दूरभाष द्वारा स्व. भाटी के परिजनों के बात कर अपनी शोक सवेदनाएँ व्यक्त करते हुवे कहा कि मुझे व्यक्तिगत स्व. भाटी से काफी कुछ सीखने को मिलता रहा था, कांग्रेस पार्टी के लिए इनका योगदान सदैव यादगार रहेगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मजीद खोखर, पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, पीसीसी सदस्य बाबू जयशंकर जोशी, राज. मदरसा बोर्ड सदस्य हाजी सलीम सोढ़ा, प्रदेश कांग्रेस सचिव जियाउर रहमान आरिफ, सलीम भाटी, पूर्व उपमहापौर हाजी हारुण राठोड़, गुलाम मुस्तुफा, राज. हज कमेटी सदस्य पार्षद जावेद पड़िहार, पार्षद आजम अली कायमखानी, पार्षद रमजान कच्छावा, एड. सतपाल साहू, एड. सैय्यद अनवर अली, शोकत अली थानेदार, सिन्धी सिपाही समाज अध्यक्ष हाजी शरीफ समेजा, साहित्यकार जाकिर अदीब, मईनुदीन कोहरी, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, पूर्व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सलीम पड़िहार, एड. रजाक भाटी, कर्मचारी नेता कॉमरेड अब्दुल रहमान कोहरी, रोडवेज नेता महबूब पड़िहार, उमर दराज पठान, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन क़ादरी, एड. मनीष खान, पूर्व सरपंच सलीम कल्लर, अनवर उस्ता, सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल तेज़ी, ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ देवेंद्र अग्रवाल, पूर्व सरपँच कायमदीन टावरी, अमजद अब्बासी, एड. रजाक समेजा, एड सुभाष साहू, एड. मजीद भुटटो, एड. सादक अली सेरूणा, चंद्र शेखर चांवरिया, समसुदीन सुलेमानी, एड. असलम खान, रहमत अली कुचीलपुरा, डॉ साबिर पंवार, मुमताज़ अली चौहान, लियाकत अली तंवर, श्री लाल व्यास, प्रेम रतन जोशी, रेलवे नेता मोहसीन अली कुरेशी, अल्ताफ अहमद हाली, मौलाना रमजान अली, एड. मंजूर कोहरी, एड. ईस्माइल नागौरी, व्यख्याता शकील अहमद सहित सेकड़ो गणमान्य महानुभावों ने भी शोक व्यक्त किया।
स्व. भाटी के भतीजे एंव शहर जिला कांग्रेस महासचिव फ़िरोज भाटी ने बताया कि कल इनके जनाने से लेकर सोयम की फातिहा में शहर के कई सामाजिक एंव राजनीतिक संस्थाओ से जुड़े लोगों ने इनके मुकाम पर आकर अपनी अपनी सवेदनाएँ व्यक्त की है, आगामी 28 मई तक यह बैठक जारी रहेगी।

Author