Trending Now












बीकानेर/कोरोना काल के समय आपातकालीन स्थितियों में अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों की सेवा करने वाले एलटी कर्मी कोरोना योद्धा अजमल हुसैन की मां जेनब बानो का इंतकाल 21 जनवरी 2023 को हो गया था। जेनब बानो भी अपने घर पर कोरोना के समय बीमार थी ऐसे वक्त में भी उन्होंने अपने बेटे अजमल हुसैन को ड्यूटी ही करने की सलाह दी और अपनी मां की सलाह पर अजमल हुसैन ने लगातार कोराना के समय में ड्यूटी दी। जेनब बानो एक मिलनसार महिला थी अब जेनब बानो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। नर्सिंग कर्मियों से लेकर बड़े डॉक्टरों तक अजमल हुसैन के निवास स्थान सोनगिरी कुआं क्षेत्र में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं। बताया जाता है कि जेनब बानो के काफी लंबे समय से शारीरिक तकलीफ थी और इन्हीं के चलते इलाज भी लगातार चल रहा था। सुपुर्द ए खाक करने के बाद लगातार मीडिया से जुड़े लोग एवं एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी आत्मीय भाव से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर कुमार सहदेव,नारायण सिंह भुट्टा,नेमपाल सियाणा, जमाल घोसी, बुंदू चौहान, नाल के पूर्व वार्ड पंच ओम प्रकाश सोनी ने भी अपने मनोभावों से श्रद्धांजलि देते हुए ऊपर वाले से दुआ मांगी कि जेनब बानो को जन्नत नसीब हो।

Author