
- बीकानेर में कोरोना के मामले लगातार बढऩे लगे हैं। इस बार कोरोना वायरस की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 11 दिनों में ४१ पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दी लेकिन लोग कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते नजर नहीं आ रहे। फिर भी शहर के बाजारों में भीड़ वैसी ही है जैसी आमतौर पर रहती है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही। सबसे जरूरी मास्क को तो लोग भूलने लगे हैं। जो लोग मास्क साथ में रख रहे हैं वह गले में लटका कर रख रहे हैं, मुंह पर नहीं लगा रहे। कुल मिलाकर जब से सरकार की तरफ से छूट मिली लोगों के मन से कोरोना का डर गायब हो गया। पिछले दिनों शादी समारोह, चुनावों के चलते लोगों की भीड़ कई जगह पर जमा हुई। उसके परिणाम अब सामने आने लगे हैं।