Trending Now




बीकानेर,माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम जी बीकानेर में जनता कर रही है लंपी रोग से मुकाबला। आपको कोई चिंता भी है ? वैसे आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। सवाल यह भी है मंत्री डा. कल्ला, भंवर सिंह भाटी, गोविंद मेघवाल क्या कर रहे हैं ? पूरे राजस्थान में ही खासकर आपके प्रतिनिधित्व वाले लोकसभा बीकानेर क्षेत्र में जगह जगह लंपी रोग गौ सेवा केंद्र खुले हैं। आप जनप्रतिनिधि हो। इन सेवा केंद्रों में जाकर सेवा की है ? या सेवादारों का उत्साह भी बढ़ाया हो तो मानते आपको चिंता है। बीकानेर में गायों में प्रतिरोधकता बढ़ाने के लिए कई स्थानों पर आम लोग इम्यूनिटी लापसी और सैकड़ों स्थानों पर लड्डू बना और बांट रहे हैं। यह कोस्टली है। लोग आपस में मिलकर बनाते है। फिर बांटने जाते हैं। रात को 11 बजे से दो बजे तक जहां तहां गायों को हल्दी, काली मिर्च समेत अन्य प्रतिरोधक सामग्री से बनी लापसी खिलाते हैं। गायों के घावों पर मरहम पट्टी भी करते हैं। ऐसे सैकड़ों लोग है। राजस्थान सरकार के पास किसी रूप में इतना बड़ा संसाधन या नेटवर्क नहीं है की लाखों गायों की सेवा श्रुषा कर सकें। अंगुली पुण्य से यह *लंपी रोग का मुकाबला किया जा रहा हैं। इसमें आपकी भूमिका कहां है ? मंत्री को कुछ करना नहीं होता है क्या ? बयान देने से जिम्मेदारी पूरी हो जाती है। आपका बयान खुद की भूमिका पर ही सवाल उठाता है …अर्जुन राम मेघवाल केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार_…राजस्थान में फैली *लंपी स्किन बीमारी के कारण हजारों गोवंश की मौत चिंता का विषय है। ऐसे संवेदनशील मामले में कांग्रेस सरकार की उदासीनता बेहद निंदनीय व प्रदेश को शर्मसार करने वाली है। सरकार विषय को गंभीरता से लेकर गोवंश को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। यह था आपका बयान। अब आपसे कोई पूछे तो ? आपने क्या किया ? यह गायों में महामारी जैसी अवस्था है। आप भी कुछ तो कर सकते हैं। आम आदमी सहयोग कर रहा है। बीकानेर में 18 _20 साल के लड़के स्कूल कॉलेज के बाद गल्ला लेकर सड़कों खड़े होते हैं आने जाने वाले से आर्थिक सहयोग लेकर गायों को आयुर्वेदिक लड्डू बनाने की सामग्री खरीदते हैं। अपने सामर्थ्य से कुछ तो कर ही रहे हैं। आपने तो कोरोना के दौरान भी और और गायों में लंपी रोग में जनप्रतिनिधि की हैसियत से कुछ किया और जनता ने शाबाशी दी हो तो बताएं ? यह जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी को जांचने का वक्त हैं। आप बहुत अच्छे व्यक्ति हैं, परंतु इन मोकों पर आपकी भूमिका कैसी है बस यह देखा जाता है। आपके बयान के हिसाब से गोवंश की मौत चिंता का विषय है। कांग्रेस सरकार की उदासीनता बेहद निंदनीय है इस बयान को खुद के अक्ष में जांच ले। मेघवाल साहब हम सभी मिलकर इस आपदा एवं महामारी का सफलतापूर्वक सामना कर पाएंगे , और अमूल्य गौधन की रक्षा कर पाएंगे । इस महामारी से निपटने के लिए सरकार के स्तर पर ही नहीं अपितु समाज के स्तर पर भी हम सबको अपना अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए। सभी गौ सेवकों का समर्पण, प्रयास एवं योगदान सराहनीय है।

Author