Trending Now




बीकानेर,जिला शहर और देहात काँग्रेस का केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
बीकानेर 28 सितंबर- बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी और तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ आज अखिल भारतीय कांग्रेस के आह्वाहन और प्रदेश कॉग्रेस के निर्देशानुसार बीकानेर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोटगेट पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंकते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ़ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए इसे आमजन विरोधी सरकार बताया

जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पुंजिपतियो को फायदा पहुंचाने के लिये कार्य कर रही है बढ़ती महंगाई और बेरोजगारों की प्रति कोई जवाबदेही नही है आमजन और मध्यमवर्गीय व्यापारियों की हालात खराब है उनको राहत देने की बजाय भाजपा सरकार अपने पुंजिपति दोस्तो के कर्ज माफ करने का काम कर रही है ऐसी नाकारा और लापरवाह सरकार से आमजन दुखी है ऐसी सरकार को शासन करने का कोई हक नही

जिला देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में और जीवन यापन के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है किसान जो अपने हक के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहा है उनका और उनके परिवार का बुरा हाल है लेकिन भाजपा के नेता इन काले कानूनों की वजह से हो रहे मालामाल है इनको जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नही है इनका एक मात्र मकसद अपने आप को खुशहाल करना है इसकी एवज में चाहे देश बेहाल हो जाये कोई फर्क नही पड़ता

प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह सांखला और राजकुमार किराडू ने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन मे पेट्रोल और डीजल के दामो ने आग लगा दी है हर वस्तु के दाम बढ़ गये है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार जानबूझकर आमजन को राहत नही देना चाहती

प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन सभा को ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह सोढा,सुमित कोचर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, कन्हैयालाल कल्ला, श्रीलाल व्यास, नित्यानंद पारीक, मुकेश राजस्थानी, हंसराज विश्नोई, रूपाराम चौधरी, पूर्व न्यास अध्य्क्ष मकसूद अहमद, साजिद सुलेमानी, वरिष्ट कांग्रेसी नरसिंह दास व्यास,पार्षद नंदलाल जावा, शिवशंकर बिस्सा, मनोज किराडू, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव उमा सुथार, मुमताज़ बानो, महिला जिला अध्यक्ष शशिकला राठौड़, जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़, जयदीप सिंह जावा, मनोज चौधरी, श्रवण रामावत शिव गहलोत, देहात प्रवक्ता ओमप्रकाश सेन,राधा भार्गव, प्रेमलता, अर्चना सुथार, कौशल्या, राजू देवी, महासचिव सुभाष स्वामी,साहिल गोस्वामी, लालाराम सहीराम लांघ, चंद्रशेखर चावरिया, गोवर्धन मीणा, महबूब रंगरेज, राहुल जादुसँगत, शिवजी स्वामी, अनवर अजमेरी ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों की वजह से आमजन आज पीड़ा में है
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थत

Author