सीकर। कोषाधिकारी महेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार के समस्त पेंशनर्स पेंशनर विभाग की वेबसाइट https://pension.raj.nic.in पर उपलबध पेंशनर सर्विस के अन्तर्गत पेंशनर लोगिन करें। उन्होंने बताया कि पेंशन विभाग में मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर, पेन नम्बर तथा ई-मेल आई.डी दर्ज, संशोधित कर सकते है। इसके लिए केवल कम्प्यूटर या लेपटॉप पर लोगिन करना होगा। मोबाईल नम्बर विभाग में रजिस्टर्ड होने पर भविष्य में एसएमएस मैसेज भेजे जा सकेंगे तथा आधार अपडेट होना आवश्यक है ताकि पेंशनर्स की आयकर कटौती उनके पेन नम्बर पर जमा की जा सके तथा आयकर निर्धारण में टीडीएस का क्रेडिट मिल सके एवं फॉर्म नम्बर 16 जारी किया जा सके।
उन्होंने बताया कि पेन नम्बर के अभाव में आयकर निर्धारण में टीडीएस का क्रेडिट भी पेंशनर को मिलना कठिन होगा क्योंकी फॉर्म नम्बर 16 भी जारी नहीं हो सकेगा। सभी पेंशनर्स को आईएफपीएमएस पोर्टल पर स्वयं के स्तर से अपडेट करने होंगे इसके लिए ई-मित्र का सहयोग लिया जा सकता है। कोई भी समस्या होने कोषालय सीकर अथवा अपने नजदीकी उपकोष कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।