
बीकानेर,पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर के तत्वावधान में पुरानी गिन्नानी स्थित वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी बीकानेर में राज्य स्तरीय पेनचाक सिलाट सीनियर ट्राॅयल सम्पन्न हुआ। जिसमें बीकानेर हिमांशु सारस्वत, चित्रा स्वामी, रितिका शर्मा व गायत्री चौधरी का चयन हुआ जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान स्टेट का प्रतिनिधित्व करेंगें।
पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट ट्रेजरार आयोजन सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट व राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चैयरमैन डॉ खानु खान बुधवाली के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर द्वारा वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी पुरानी गिन्नानी में राजस्थान स्टेट सीनियर ट्राॅयल का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान टीम के लिए विभिन्न भारवर्ग में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों का स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करवाकर चयन किया गया। चयन प्रक्रिया स्टेट सेक्रेटरी पुरनमल जाट व स्टेट ट्रेजरार देवेन्द्र सारस्वत की देखरेख में की गई। डिस्ट्रिक्ट जोइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि मेल व फिमेल केटेगरी में प्रतिस्पर्धा करवाकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिलाट खिलाड़ियों का चयन किया गया जो आगामी नौ से बारह मई को उत्तर प्रदेश स्थित केडी सिंह बाबु इंडोर स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स लखनऊ में आयोजित होने वाली 13 वीं सीनियर नेशनल पेनचाक सिलाट चैम्पियनशीप में राजस्थान स्टेट का प्रतिनिधित्व करेंगें।
वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी बीकानेर और डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर की और से स्टेट सेक्रेटरी पुरनमल जाट, प्रदेश कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत व चैनाराम सेपट को भाजपा खेल प्रकोष्ठ शहर जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत व मुख्य प्रशिक्षक धनंजय सारस्वत द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेलो भारत जोधपुर प्रांत संयोजक हिमांशु सारस्वत द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
*राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु इनका हुआ चयन*
राजस्थान महिला टीम में अंडर 45 केजी भारवर्ग में लक्षिता पांडे जयपुर, 45-50 भारवर्ग में अदिति नहरला जयपुर, 50-55 भारवर्ग में रितिका शर्मा बीकानेर, 55-60 भारवर्ग में लिटिल जुलाहा चुरु, 60-65 भारवर्ग में पायल सीकर, 65-70 भारवर्ग में गुमान कंवर चुरु, 70-75 भारवर्ग में गायत्री चौधरी बीकानेर, 75-80 भारवर्ग में माफिया बानो चुरु, 80-85 भारवर्ग में प्रियंका ओला भरतपुर, ओपन-1 85-100 भारवर्ग में सरिता जाखड़ सीकर तथा ओपन-2 100 केजी से अधिक भारवर्ग में सुनिता कुमारी चुरु तथा सेनि इवेंट्स सोलो इवेंट में चित्रा स्वामी बीकानेर, तुंगल इवेंट में सपना मीणा जयपुर, गांडा पेयर इवेंट में अनुराधा गुप्ता चुरु व अनवेक्षा राजवंशी चुरु का चयन किया गया।
इसी प्रकार से राजस्थान पुरुष टीम में अंडर 45 केजी भारवर्ग में प्रेम सिंह शेखावत चुरु, 45-50 भारवर्ग में बजरंग यादव जयपुर, 50-55 भारवर्ग में चरण सिंह चुरु, 55-60 भारवर्ग में योगेश राठौड़ जयपुर, 60-65 भारवर्ग में रवि कुमार मीणा, 65-70 भारवर्ग में सुरज गौरा जयपुर, 70-75 भारवर्ग में अजय चौधरी जयपुर, 75-80 भारवर्ग में विकास कुमार भरतपुर, 80-85 भारवर्ग में रवि चौधरी जयपुर, 85-90 भारवर्ग में राजपाल गौरा जयपुर, 90-95 भारवर्ग में चैनाराम सेपट जयपुर राजस्थान पुलिस, ओपन-1 95-110 भारवर्ग में भारत गांधी बीकानेर तथा ओपन-2 110 केजी से अधिक भारवर्ग में मोहम्मद इस्लाम खान चुरु तथा सेनि इवेंट्स सोलो इवेंट में हिमांशु सारस्वत बीकानेर, तुंगल इवेंट में राहुल सैनी जयपुर, गांडा पेयर इवेंट में हिमांशु सारस्वत बीकानेर व साहिल हनुमानगढ़, रेगु टीम इवेंट में पवन कुमार जयपुर , विकास जाट जयपुर व करतार सिंह यादव जयपुर का चयन किया गया।