Trending Now


 

 

बीकानेर,छठी राजस्थान स्टेट पेनचक सिलाट चैम्पियनशिप जयपुर मार्ग स्थित भगवान परशुराम भवन अलवर में आयोजित की गई। डिस्ट्रिक्ट पेनचक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर डिस्ट्रिक्ट जोइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि भगवान परशुराम भवन अलवर में आयोजित छठी राजस्थान स्टेट पेनचक सिलाट चैम्पियनशिप में बीकानेर जिले के 15 सिलाट खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 11 गोल्ड, 03 सिल्वर और 03 ब्रोंज सहित कुल 17 मेडल जीतकर ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त कर बीकानेर जिले का मान बढ़ाया। कोच हिमांशु सारस्वत ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु बीकानेर से 14 सिलाट एथलीट्स चयन किया गया है। पेनचक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चैयरमैन डाॅ खानु खान बुधवाली ने मेडल सेरेमनी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट्स पेनचक सिलाट खेल राजस्थान स्टेट में तीव्र गति से लोकप्रिय हो रहा है। राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले चयनित बालक बालिकायें तमिलनाडु में आयोजित होने वाली नेशनल चैम्पियनशीप में राजस्थान स्टेट का प्रतिनिधित्व करेंगें।
इससे पहले स्टेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ डाॅ खानु खान बुधवाली, स्टेट ट्रेजरार देवेन्द्र सारस्वत, पुलिस अधिकारी एसआई सुजाता जालप, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मेश कुमार सिंह, भाजपा खेल प्रकोष्ठ शहर जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, स्टेट जोइंट सेक्रेटरी भुनेश सैनी तथा प्रियंका ओला ने किया।
आयोजन सचिव एवं अलवर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अमित कुमार ने बताया कि पेनचक सिलाट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 05 वर्ष से 17 वर्ष तक की सिंगा, माका, प्री-टीन, सब-जुनियर व जुनियर केटेगरी के टेंडिग, सोलो, तुंगल, गांडा एवं रेगु इवेंट्स में 22 जिलों के 234 से अधिक बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें अलवर जिले के सिलाट खिलाड़ियों ने ओवरऑल फर्स्ट ट्राॅफी, उदयपुर जिला ने रनर अप ट्राॅफी तथा बीकानेर जिले ने सेकंड रनर अप ट्राॅफी अपने नाम की।
अलवर डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट सोमवीर सिंह ने बताया कि पेनचक सिलाट खेल भारतीय विश्वविद्यालय संघ एआईयु, स्कूल गेम्स फैडरेशन आफ इंडिया, ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नेशनल गेम्स, बीच गेम्स में प्रमुखता से खेला जाता है। आयोजन समिति स्वागताध्यक्ष सोमवीर सिंह ने आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।

Author