Trending Now

बीकानेर,गंगाशहर,तेयुप गंगाशहर की  ज्ञानशाला ज्ञानार्थी दीपंकर  छाजेड़ के 8 की तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान कार्यक्रम रविवार  सुबह 7 बजे उपरांत जैन संस्कार विधि द्वारा पारिवारिकजन की उपस्थिति में जैन संस्कारक पीयूष लूणीया और रोहित बैद ने उत्साहवर्धक जैन मंत्रोच्चार से संपादित करवाया।

कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात संस्कारकों ने मंगल भावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई और मांगलिक मंत्रोच्चार व गीतिकाओं के संगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

तेरापंथ महासभा के संरक्षक जैन लूणकरण  छाजेड़, गंगाशहर तेरापंथी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष अमर चन्द सोनी और गणमान्य जन की उपस्थिति रही. सभी लोगो ने तप की अनुमोदना की। सहज ही इस अवसर पर साधु साध्वियों का आगमन हुआ और उन्होंने मंगलपाठ सुनाया
जैन संस्कारकों द्वारा तपस्वी को एक वर्ष के लिए आध्यात्मिक संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया। तेयुप गंगाशहर द्वारा परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।

Author