बीकानेर,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लंबित आवेदनों का निस्तारण समय पर नहीं करने 238 ई-मित्र धारकों पर शास्ती लगाई गई।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत प्राप्त आवेदन समयबद्ध निस्तारित नहीं किया जाना गंभीर है। इसके मद्देनजर फरवरी एवं मार्च माह अब तक में कुल 238 ई-मित्र धारकों के विरुद्ध एक लाख उन्नीस हजार रुपये की शास्ती आरोपित की गई है। साथ ही भविष्य में ई-मित्र धारकों को समय रहते इन लंबित आवेदनों के निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।