












बीकानेर के नोखा से अपडेट,छात्र संघ चुनाव 2022,MLB कॉलेज में शांतिपूर्ण मतदान समाप्त हुआ,प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में हुआ बंद,पुलिस और प्रसाशन ने मत पेटियां करवाई सील,स्ट्रांग रूम में पुलिस सुरक्षा के बीच मतपेटियों को रखवाया गया,सीसीटीवी की निगरानी में रखी गयी मतपेटियां,सील के दौरान सभी प्रत्याशी रहे मौजूद,
कॉलेज के अंदर ओर बाहर पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था,
एक अधिकारी सहित जवानों की ड्यूटी मतपेटियों की सुरक्षा में तैनात रहेगी,अपने अपने समर्थकों के साथ जीत हार की जोड़ बाकी कर रहे प्रत्याशी,सीओ भवानी सिंह, सीआई ईश्वर प्रसाद, तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया रहे मौजूद,मतदान समाप्ति के बाद चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने मतदाताओं का आभार जताया,सभी प्रत्याशियों ने विक्ट्री मार्क बनाकर अपनी अपनी जीत का किया दावा,कल सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना
