बीकानेर,रंगों के त्योहार होली व शब-ए-बारात के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोखा थाना परिसर में सीओ सुमन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रशासन द्वारा होली के दौरान गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रंगों का त्योहार हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है. इस उल्लास के बीच असामाजिक तत्व समाज के सौहार्द को बिगाड़ने का भी प्रयास कर सकते हैं। इस पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अकेले प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है। सीओ ने बताया कि उनके क्षेत्र में छह मार्च को होलिका दहन और आठ मार्च को मुस्लिम समुदाय का त्योहार शब-ए-बारात मनाया जाएगा.
सभी लोगों को सरकार के आदेश का पालन करना है जबकि दोनों त्योहार एक साथ हैं। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, नगर अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, उप मुख्य पार्षद धनजी सिंह, वार्ड पार्षद सुदामा कुमार, प्रखंड प्रमुख सहित अन्य मौजूद रहे.