Trending Now












बीकानेर,विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले राजस्थान सरकार ने एक बार फिर डॉक्टर को बड़ी सौगात दी है। बीकानेर में एसपी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल टीचर्स को लंबे समय से अटकी हुई पदोन्नति दी गई है। चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग राजस्थान के संयुक्त शासन सचिव इकबाल खान ने आदेश जारी कर राजस्थान चिकित्सा सेवा नियम, 1962 के नियम 24 बीबी के अन्तर्गत डायनेमिक एस्योर्ड करियर प्रोग्रेशन स्कीम स्कीनिंग कमेटी की सिफारिश पर चिकित्सक शिक्षकों को वर्ष 2023-24 के लिए पदोन्नति दी है। इनमें पीबीएम गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के डॉ.सुशील फलौदिया,डॉ.आशीष जोशी, पीएमएस के डॉ.अभिषेक क्वात्रा, लहर छाई हुई है।

नेफोलॉजी में डॉ.जितेंद्र फलौदिया,नेत्र विभाग में डॉ. नवाब अली खान को प्रोफेसर बनाया गया है। वहीं पीबीएम अधीक्षक एवं फॉरेंसिक मेडिसिन के डॉ. ओपी सैनी औ न्यूरोसर्जन डॉ. दिनेश सोढ़ी भी सीनियर प्रोफेसर बन गए हैं। पीबीएम होस्पीटल के इन सेवाभावी डॉक्टर्स की पदौन्नति से बीकानेर के चिकित्सा विभाग में खुशी की

Author