Trending Now




बीकानेर,पीबीएम अस्पताल परिसर के दो टैरेस पर 300 बेड के प्रीफैब्रिकेटेड वार्ड बनाए जाएंगे। यह वार्ड कोविड और मरीज के ओवरलोड जैसी आपात स्थिति में काम आएगा। इन दोनों वार्डों में एमसीएच विंग की छत पर 200 बेड और न्यूरोसाइकियाट्री सेंटर में 100 बेड स्थापित किए जाएंगे।प्रति बिस्तर की लागत 6 लाख रुपये आंकी गई है। ऐसे में पूरे प्रोजेक्ट पर 18 करोड़ रुपए खर्च होंगे। हालांकि सरकार ने इसे केवल कोविड काल में ही मंजूरी दी थी, लेकिन बीकानेर में इसकी निविदा प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। बाद में इस पैसे से अन्य वार्ड बनाने के प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन सरकार ने उन्हें खारिज कर दिया और प्री-फैब्रिकेटेड वार्ड ही बनाने का आदेश दिया।

काम भी जल्द शुरू करने को कहा गया है। ऐसे में एक माह में टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.रंजन माथुर, डॉ. सुरेंद्र वर्मा, अधीक्षक डॉ.पी.के.सैनी, वित्तीय सलाहकार संजय धवन आदि ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद सलीम की उपस्थिति में इस मुद्दे पर चर्चा की। जगह तय की और जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया।

Author