Trending Now












बीकानेर,राज्य सरकार की ओर से कई जांचों को निशुल्क करने की घोषणा के साथ ही पीबीएम अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। इसे देखते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमिन्द्र सिरोही ने शुक्रवार को अस्पताल के विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाकर मरीजों की संख्या के आधार पर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। लेकिन विभागाध्यक्षों तथा उनके प्रतिनिधियों ने स्टाफ तथा अन्य संसाधन जुटाने का मुद्दा उठा दिया।

अधीक्षक के पास आश्वासन देने के अलावा कोई जवाब नहीं था। गौरतलब है कि एक अप्रैल से अन्य जांचों के अलावा एमआरआइ, सीटी स्केन, थायराइड तथा अन्य कई महत्वपूर्ण जांचों को निशुल्क कर दिया गया है। इसके बाद मरीजों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।

बैठक में अधीक्षक डॉ. सिरोही ने कहा कि मरीजों के जांच प्रपत्र में रेजिडेन्ट चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य, सीनियर चिकित्सकों को हस्ताक्षर के साथ अपना पूरा नाम लिखा जाए। ताकि यह मालूम चल सके की किस चिकित्सक ने मरीज को जांच कराने की सलाह दी है। इसके अलावा निरोगी राजस्थान योजना के तहत चिकित्सालय में ओपीडी तथा आइपीडी के तहत इलाज के लिए आने वाले परीजों को सभी जांचे और दवाइयां निशुल्क कराने की व्यवस्था की जाए।

हालांकि सरकार ने जांचों को निशुल्क करने की घोषणा कर रखी है। उसके बाद भी कई ऐसी जांचें हैं जिन्हें निशुल्क करने के लिए सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है। ऑडियो लोजिकल, पोलो सोनोग्राफी, कॉस्मेटिक प्रोसिजर तथा बायोप्सी आदि जांचों को निशुल्क करने के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है।

Author