Trending Now












बीकानेर पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से आज मिटिंग रखी गई मिटिंग मैं कमेटी के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की पीबीएम हेल्प कमेटी हमेशा आम जन के लिए खडी रहती हैं और आगे भी रहेगी कमेटी अब बीकानेर के हर वार्ड मोहल्ले गांव से अपने सदस्य बनाने का कार्यक्रम जल्दी ही शुरु करेगी और बीकानेर की पीबीएम अस्पताल सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज मैं हो रहे भ्रष्टाचार मनमानी ठेकेदारों की चापलूसी को लेकर पीबीएम सुधार आंदोलन की शरुआत कमेटी सदस्य अभियान के बाद शुरु करेगी जिसे लेकर आज यह अहम बैठक बुलाई गई*

*वही कमेटी अध्यक्ष ने इस मिटिंग मैं घोषणा करते हुए कहा की पीबीएम हेल्प कमेटी की स्थापना दिवस हुए 7 वर्ष हो गये है और 8 वा वर्ष 19 फरवरी 2023 को खत्म होगा कमेटी ने इन 8 वर्षों में अनेक जन हितार्थ कार्य किये हैं जिसके कारण कमेटी अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रही हैं राजपुरोहित ने कहा की इस बार कमेटी का 8वा स्थापना दिवस पर बडी धुम धाम से मनाने की इच्छा है इस लिए कमेटी इस बार अपना8वा स्थापना दिवस खेतेश्वर बस्ती मैं बडी धुमधाम से मनायेगी कमेटी के 8 वो स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मै8दिन का कार्यक्रम होगा जो 19 फरवरी फागुन सुदी चतुर्दशी से 26फरवरी 2023 फागुन सुदी सप्तमी तक खेतेश्वर बस्ती में होगा इस 8दिवस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा पेटिंग समाज सेवी गौ सेवी का बीकानेर रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा गरीब विधवा महिला को रोजगार हेतु शिलाइ मशिने भेट नारायण सेवा संस्था के सानिध्य में 7 दिवसीय भागवत कथा चित्र लेखा जी के श्रीमुख से और 26 फरवरी को विशाल भजन संध्या गीता रबारी एण्ड पार्टी के कार्यक्रम के साथ कमेटी का यह 8दिवसीय कार्यक्रम समापन होगा इस कार्यक्रम को लेकर कमेटी ने तैयारी की जिम्मेदारी और रुप रेखा अलग अलग लोगों को सौपकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जल्दी ही सभी36 कौम की कार्यकरणी बनाकर जिम्मेदारी सौपेगी*

Author