बीकानेर,टीम पीबीएम हेल्प कमेटी के सदस्य इस बार2023 मै राजस्थान विधानसभा चुनाव मै बीकानेर पुर्व, पश्चिम, नोखा, खाजुवाला, श्रीडुगरगढ, लूणकरणसर, श्री कोलायत के साथ साथ पीबीएम अस्पताल की अवस्था भ्रष्टाचार जैसे मुदों को लेकर ही श्रीगंगानगर हनुमानगढ सुरतगढ विधानसभा क्षेत्र से लडेगी चुनाव करीब 30 सिटो से लड़ेगी चुनाव।
बीकानेर बदहाल व्यवस्था सिस्टम और पीबीएम के भ्रष्टाचार मरीजों को लूटने सहित भ्रष्टाचार मनमानी लापरवाही जैसे मुद्दों को लेकर जहाँ जहाँ हजारों बार शिकायतें की गई मगर दोषियों पर कार्यवाही नही होने के कारण इस बार पीबीएम अस्पताल के साथ साथ बढ रहे भ्रष्टाचार मनमानी लापरवाही जैसे मुद्दों को लेकर जन हितार्थ कार्यों मै राजस्थान विधानसभा चुनाव2023 मै पीबीएम हेल्प कमेटी की टीम जो भ्रष्टाचार मनमानी अवस्था जनहितार्थ कार्य करने वाले कार्यकर्ता बीकानेर गंगानगर चुरु सहित इस बार 30 विधानसभा क्षेत्रो से चुनाव लड कर भ्रष्टाचार अव्यवस्था मनमानी जैसे मुदो को लेकर मुख दर्शक बने लोगों को जगायेगी और ओर2023 इन मुद्दों को लेकर चुनाव लडेगे कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिह राजपुरोहित ने लिया फैसला राजपुरोहित ने कहा हम जीते या हारे मगर अवस्था मनमानी भ्रष्टाचार सहन नहीं करेगें और इस बार युवा बहने और भाई करीब 30 विधानसभा सिटो से सिर्फ निर्दलीय चुनाव लडेगे राजपुरोहित ने कहा कमेटी ने चुनाव लडने वाली महिलाओं और पुरुषों को अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में तैयारी करने को कहा तो वही राजपुरोहित ने कहा हमेशा जनहितार्थ आवाज उठाने वाले हमारे साथी जो इस बार बीकानेर संभाग सहित कुल 30 सिटो पर विधानसभा चुनाव लडेंगे जिनके नाम फाइनल है अभी से तैयारियों में जुट गये है हमारा लक्ष्य जन हितार्थ कार्य भुलने वाले भ्रष्टाचार मनमानी लापरवाही नाकामी जैसे मुद्दों को देखकर नजर अंदाज करने वाले लोगों के खिलाफ लडना जो इस बार हम चुनाव लड जनता की आवाज बनेगे