Trending Now




बीकानेर,खेतेश्वर बस्ती स्थित खेतेश्वर मंदिर के २१ वें मंदिर प्रतिष्ठा दिवस समारोह के उपलक्ष मेंऔर पीबीएम हैल्प कमेटी के ११ वें स्थापना दिवस अवसर पर गुरुवार को रतन बिहारी पार्क स्थित आनन्द भवन में सिलाई मशीन वितरण और बीकानेर गौरव अवार्ड समारोह एवं स्वर्गीय रामसिंह देसलसर आत्मानंद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक पीबीएम हैल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि भाजपा नेता मोहन सुराणा, समाजसेवी देवकिशन चांडक, बाल संत छैल बिहारी, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य, वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ बी.एल. खजोटिया, डॉ. एल.के. कपिल, निरंजन राजपुरोहित, जीवन रक्षा हॉस्पिटल के डॉ. बजरंग टाक और डॉ. विकास पारीक, बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानीशंकर जोशी, निरंजन राजपुरोहित,और एडवोकेट बजरंग छींपा थे।
इस अवसर पर अतिथि बी.एल. खजोटिया ने पीबीएम हैल्प कमेटी के जनहित में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि हैल्प कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा और सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित पिछले ग्यारह साल से सक्रिय होकर अपनी पूरी टीम के साथ अस्पताल में आने वाले हर गरीब, असहाय और जरूरतमंद की सहायता करते हैं। कभी ऐसा भी होता है कि इनके माध्यम से हमें भी नेक कार्य करने का अवसर मिल जाता है। उन्होंने कमेटी को शुभकामना देते हुए आगे भी इसी प्रकार निरन्तर सेवा कार्य करने की बात कही।
भाजपा नेता मोहन सुराणा ने कमेटी द्वारा किए जा रहे जनहित में कार्यों को सराहनीय बताते हुए आशा जताई कि वह आगे भी इसी तरह जनसेवा का कार्य बगैर किसी हित और स्वार्थ के करते हुए जनता को सहायता देकर लाभान्वित करेंगे।
वहीं सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने कहा कि समाज सेवा का कार्य करना कोई आसान काम नहीं है। आज के युग में जब व्यक्ति को अपने लोगों के साथ बैठने का और उनसे बात करने का समय नहीं होता है, ऐसे समय में संस्था उन लोगों के लिए कार्य कर रही है जिन्हें ना वो जानते हैं और ना ही किसी प्रकार का उनसे कोई दूर का रिश्ता नाता होता है। उन्होंने इसे काबिले तारीफ काम बताते हुए कमेटी को शुभकामनाएं दी।
समारोह में बाल संत छैल बिहारी ने संस्था के द्वारा पीबीएम अस्पताल में आने वाले मरीजों के अलावा भी गायों की सेवा के लिए गौचर में पेयजल के प्रबंध कराने और गरीब परिवारों को आर्थिक संबंल प्रदान करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की, बाल संत ने इस अवसर पर कमेटी को भरपूर आशीर्वाद देते हुए अन्य प्रकल्प में भी इसी प्रकार कार्य करते हुए जनता की सेवा करने का आशीर्वाद प्रदान किया।
अतिथि देवकिशन चांडक ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए आगे भी इस जोश और जज्बे को बनाए रखने और सेवा कार्यों को निरन्तरता बनाए रखने की बात कमेटी के पदाधिकारियों से कही। कार्यक्रम में बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानीशंकर जोशी, डॉ. विकास पारीक, नीरज राजपुरोहित सहित अतिथियों ने अपने विचार रखे।
कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने कमेटी के पूर्व में किए गए कार्यों सहित आगामी योजनाओं की जानकारी से सभा का अवगत कराया।
इस अवसर पर कमजोर और जरूरतमंद परिवारों को संबंल प्रदान करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा ४१ परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें भेंट की। इस मौके पर पद्मश्री अली गनी ने मांड गायन की प्रस्तुती देकर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में पद्मश्री अली-गनी, डॉ. कपिल शर्मा, गोविन्द सिंह, रोहिताश भारी, विनोद कुमार, जगदीश चौधरी, किरोड़ीलाल मीणा (सीआईडी) राजेन्द्र ओझा, पूनम चौधरी, जगमाल, विजय कुमार, निरंजन राजपुरोहित, डॉ. इन्द्रा भादू का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आयोजन समिति से जुड़े सूरजमालसिंह नीमराना, ठाकुर दिनेशसिंह भदौरिया, समाजसेवी मोहम्मद इकबाल, रमेश व्यास, पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा, यज्ञ प्रसाद शर्मा, विनोद जाट, रोहिताश भारी, अब्दुल वाहिद, दीपकसिंह दैया, अमित राठौड़, विमल बिनावरा, सुनीता मेघवाल, माया जनागल, ऊषा कंवर ने पीबीएम हैल्प कमेटी के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में आए आगन्तुकों का आभार संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने माना।
इन्हेें दी सिलाई मशीन
सुनीता कंवर, संगीता कंवर, जसोदा कंवर, मंजू देवी, अन्नू, शांति देवी, कांता, पार्वती देवी, परमेश्वरी, अमृता, मीनू भार्गव, वंदना चौधरी, मंजू नायक, कौशल्या भार्गव, मीनाक्षी उपाध्याय, भारती देवी दर्जी, लक्ष्मी स्वामी, सुमन देवी नायक, मीरा देवी, सलमा, गौरी देवी, जसौदा देवी शर्मा, मीनाक्षी जीनगर, धापू देवी नायक, मंजूकंवर जीनगर, उर्मिला देवी साध, कस्तूरी देवी, विमलादेवी जीनगर, मोनिका कंवर, बुला महाराज, बसंती देवी साध, सुप्यारादेवी उपाध्याय, कौशल्या कुम्हार, बसंतीदेवी मोदी, पूजा कंवर, प्रियंका देवी वाल्मीकि, मनोहरी देवी, सरस्वती देवी वाल्मीकि, रुखसाना, अमरावती देवी।
स्वर्गीय रामसिंह देसलसर आत्मानंद सम्मान और बीकानेर गौरव अवार्ड
पद्मश्री अली-गनी, सिविल डिफेन्स संस्था के रामचन्द्र गहलोत, शबनम बानो, भरत कंवर, ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, मधुबाला, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद सलीम, ओमसिंह देसलसर, नेक मोहम्मद, रमेश व्यास, संतोष कंवर, पुनित ढाल, पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा, पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा, ओम सोनगरा, दीपकसिंह दैया, भरत चांगरा, मंगल प्रजापत, माया कंवर, ऊषा कंवर, रुपा कंवर, कविता गोयल, मनोज मोदी, दलीप मोदी, रवि जागरवाल, राकेश जनागल, विमल बिनावरा, राजू शर्मा,पत्रकार धीरज जोशी,मुकेश पूनिया राजेश छंगाणी, रामस्वरूप भाटी, के.कुमार आहूजा, अख्तर चूड़ीगर, रमेश बिस्सा का सम्मान अतिथियों ने प्रशस्ती पत्र एवं मौमेंटो देकर किया। कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का आयोजन किया गया।

Author