Trending Now




बीकानेर,पीबीएम अस्पताल के सर्जरी विभाग में एक मरीज के पेट से 25 सेमी लंबी फटी हुई अपेंडिक्स को निकाला गया है। प्रोफेसर व हेड डॉ.मनोहर दवा मेडिसिन की यूनिट ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए देश की सबसे बड़ी अपेंडिक्स होने का दावा किया है.

दरअसल 24 वर्षीय युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर पीबीएम आया था। जांच करने पर पता चला कि उसके पेट में अपेंडिक्स की नस फट गई है। डॉ.मनोहर दवा ने बताया कि इमरजेंसी में युवक का ऑपरेशन कर अपेंडिक्स निकाला गया. नहीं तो उनकी जान को खतरा हो सकता था। नाड़ी फटने से युवक के पेट में मवाद फैल गया था। डाॅक्टर ने बताया कि ऑपरेशन के बाद युवक स्वस्थ है। उसे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि यह देश में अब तक का सबसे बड़ा अपेंडिक्स है।

वरिष्ठ सर्जन डॉ. सलीम ने बताया कि अभी तक केवल 17.5 सेमी लंबा अपेंडिक्स बताया गया है। संचालन टीम में सर्जन डॉ. अभिषेक छाबड़ा, डॉ. समृद्धि, डॉ. इंद्रजीत सरन, डॉ. अलंकार शर्मा, डॉ. आदित्य अग्रवाल के अलावा, एनेस्थीसिया से डॉ. अनीता पारीक, डॉ. अगलाया, डॉ. सिमरजीत, डॉ. आस्था सहित नर्सिंग स्टाफ शामिल रहा।

Author