बीकानेर,सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के कई वार्डों में रंगरोगन के लिए अस्पताल प्रशासन दानदाताओं की तलाश में जुट गया है। हालांकि कई वार्ड तो दानदाताओं के सहयोग से तैयार भी 1 – हो गए हैं, लेकिन अभी भी छह वार्ड बिना रंगरोगन के ही हैं। इनकी दशा सुधारने के लिए प्रशासन ने दानदाताओं को ढूंढ रहा है। अब देखना यह है कि दानदाता कब मिलेंगे। गत दिनों संभागीय आयुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण कर इसकी दशा सुधारने के संबंध में अस्पताल प्रशासन से चर्चा की थी। इस चर्चा के बाद कई भामाशाहों से संपर्क कर काम भी शुरू करा दिया था।
अस्पताल के ए, बी, सी, एक्स, वाई और जेड वार्ड की दशा सुधारने के लिए दानदार्ताओं की तलाश की जा रही है। एक वार्ड में 50 हजार का खर्च एक वार्ड में रंगरोगन तथा मरम्मत का करीब पचास हजार रुपए के खर्च का अनुमान है। इसके लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है। जबकि अन्य वार्डो के लिए तो कई संस्थाएं और दानदाता आगे आ गए थे।