Trending Now







बीकानेर,पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन बीकानेर के सयुंक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कैमल फेस्टिवल (अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 2025) की आज 10 जनवरी से शुरुआत बीकानेर के नगरसेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर के प्रांगण से हो चुकी है। आज से शुरू हुए ऊंट उत्सव कार्यक्रम के आगाज के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पगड़ी कलाकार पवन व्यास ने महज 20 मिनिट 32 सेकंड में 2025 फिट लंबी पगड़ी बांधकर दुनिया की सबसे बडी पगड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया ।

व्यास ने बताया कि अब तक उनके द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी व सबसे छोटी एवं एक घंटे में सर्वाधिक पगड़ी बनाने का रिकॉर्ड बनाया गया है, साथ ही इस बार यह 2025 फिट लंबी पगड़ी ,मूंछ श्री 2018 राहुल शंकर थानवी के सिर पर बाँधी गई। जिसका अनुमानित वजन 23 किलो था ,जो की देशी-विदेशी मेहमानों के लिए आकर्षण का केंद्र रही ।

लक्ष्मीनाथ मंदिर में सुबह से ही इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर सैलानियों और पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। इस रिकॉर्ड को वेरिफाई करने के लिए खास तौर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ,लंदन टीम के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला मौजूद रहे। वही रिकॉर्ड बनने के बाद रिकॉर्ड के पश्चात जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि , निगम आयुक्त मयंक मनीष,पर्यटन अधिकारी अनिल राठौड़ सहित कई अन्य अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे। इसके बाद वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला ने पवन व्यास को प्रमाण पत्र जारी किया ।

Author