बीकानेर,मुंबई,भारत के युवा पत्रकार पवन जैन पदमावत अपने अंदाज के लिए हमेशा जाने जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. पदमावत मीडिया के प्रधान सम्पादक पवन जैन पदमावत का नाम पत्रकारिता (मीडिया) के क्षेत्रों में 10 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे है। वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड (विश्व के महानतम रिकॉर्ड्स-भारत संस्करण) में नाम दर्ज किया गया। पदमावत को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड की ओर से वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया। आपको बता दें पवन जैन पदमावत ने अपनी कम उम्र में पत्रकार बने वे वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्रों में कार्यरत है। गौरतलब है कि पवन जैन पदमावत यूं तो भारत देशवासियों के लिए कतई अपरिचित नहीं है। लेकिन पवन जैन पदमावत का एक ऐसा मानवीय चेहरा भी है जो सबके लिए किसी भी प्रकार के बिना भेदभाव से कार्य करते है। आपको बता दे की पवन जैन पदमावत एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। साथ ही राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो में मास मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रभारी भी है।, उसी के साथ भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं श्री 1008 श्री गातोड़ जी गौशाला के ट्रस्टी सदस्य भी है। पवन जैन पदमावत यूं तो भारत के जन-जन के लाडले जुझारू ऊर्जावान के नाम से जाने जाते हैं। छोटी सी उम्र में महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित हर राज्य में इन्होंने अपनी सेवा देकर एक कीर्तिमान बनाया है। इन्होंने हर कार्य पूरी निष्ठा से कार्य किया है। हमेशा से ही पवन जैन पदमावत ने अपने कार्यो की बदौलत निरंतर समस्त समाज को गौरवान्वित किया। पदमावत हमेशा महिलाओं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। व जुल्म, अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का जुनून है। आर्यिका 105 श्री चिन्मयश्री माताजी ने पवन जैन पदमावत को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकाॅर्ड में नाम दर्ज होने पर मंगल आशीर्वाद दिया। इससे पहले पवन जैन पदमावत मध्य प्रदेश के बड़नगर में 5 जुलाई 2023 को बड़नगर के दिगम्बर जैन समाज में भी दिगम्बर जैन युवा रत्न की उपाधि से नवाजा हैं। पदमावत का इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज हुआ है। पदमावत को इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स ने जिम्मेदार नागरिक अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। साथ ही पदमावत को इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स की ओर से एक्सीलेंस इन जर्नलिज़्म अवार्ड ने भी नवाजा गया है। पदमावत ने राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी, ब्यूरो की ओर से मैग्निफिसन्स अवार्ड भी हासिल किया है। पवन जैन पदमावत ने कड़ी मेहनत से यह रिकॉर्ड बनाया जिसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देते है।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक