Trending Now












मुंबई,वरिष्ठ पत्रकार पवन जैन पदमावत को भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है उक्त मनोनयन भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पंडित मनोहर मंडलोई, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सईद शेख की अनुशंसा व राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद सोलंकी की सहमति तथा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन के निर्देशानुसार पर किया किया। पवन जैन पदमावत ने कहा भारतीय पत्रकार संघ का मुख्य उद्देश्य पत्रकार साथियों की समस्याओं का हर स्तर पर निराकरण कराना इसी के साथ वेव मीडिया के पत्रकारों को अन्य पत्रकारों की भांति मान्यता और सम्मान दिलाना है। संगठन पत्रकारों के सम्मान के लिए हमेशा तैयार है जिले तहसील मंडल राज्य में किसी पत्रकार का उत्पीड़न होता है तो पूरी रिपोर्ट लेने के बाद हमारा संगठन पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए निर्णायक संघर्ष करता है। साथियों पत्रकार समाज बुद्धजीवियों का समाज है फिर भी यह समाज आज तक एकजुट नहीं हो पाया, जिस दिन देश का यह समुदाय एक स्वर में बोलने लगा उस दिन से देश की कोई भी ताकत इस समाज को खिलौना समझने की भूल नहीं करेगी। कुछ साथी घमंड में बोलते हैं कि हमारा उत्पीड़न क्यों नहीं हो जाता। आपको बता दें कि पवन जैन पदमावत अभी वर्तमान में पदमावत मीडिया के प्रधान संपादक है तथा एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। पवन जैन पदमावत कहीं सामाजिक संगठन सहित कई मीडिया लाइन से जुड़े हुए हैं। उक्त नियुक्ति पर पवन जैन पदमावत को वरिष्ठ पत्रकारों सहित कई साथियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है और भारतीय पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं और ओम एक्स्प्रेस मिडिया ग्रुप ने शुभकामनाएं प्रेषित की है और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Author