Trending Now












बीकानेर,रीट परीक्षा मैं नकल गिरोह का भांडाफोड़ के बाद बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पटवारी परीक्षा के नकल गिरोह का पर्दाफाश किया है।रीट परीक्षा के दौरान नकल वाली चप्पल और खास डिवाइस बनाने वाला वांटेड तुलसाराम कालेर के भतीजे गौरव कालेर के घर पर पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान गौरव तो फरार हो गया लेकिन उसके यहां से नकल का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने शनिवार की कार्रवाई में 3आरोपियों को नामजद किया है। जबकि दो की गिरफ्तारी हो गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र इंदौलिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुलसाराम का भतीजा पटवारी परीक्षा में नकल की सामग्री बेच रहा है। इस पर देर रात करीब ढ़ाई बजे जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा। वहां से सौरव तो भाग गया, लेकिन काफी मात्रा में नकल का सामान पुलिस को मिला है।

जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने उम्मेदाराम नामक एक युवक को नकल की सामग्री खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया है। वो अपने किसी रिश्तेदार के लिए नकल सामान लेने की कोशिश में था। उसके अलावा गंगाशहर पुलिस ने चौधरी कॉलोनी निवासी राजाराम को ब्ल्यू ट्रूथ के साथ गिरफ्तार किया है। वो मूल रूप से कानासर का रहने वाला है। आरोपी यह डिवाइस पटवारी भर्ती में आए अभ्यर्थियों को लाखों रुपए में बेचने वाले थे लेकिन पुलिस की सजगता से यह अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाए।

बाइट शैलेंद्र इंदौलिया, एड एसपी।

Author