बीकानेर,महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर के निर्देशन में पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में नकल सम्बंधित गतिविधियों को रोकने के लिये योगेश यादव पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर को निर्देशित किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन पर पुलिस थाना गंगाशहर व पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर व जिला विशेष टीम ने कार्यवाही करते हुए पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में नकल करवाने वाली गेंग पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपीयो राजाराम व उम्मेदाराम को गिरफ्तार किया गया था। उक्त मुलजिमान ने पोरव कालेर के लिये काम करना बताया था। पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर पर दर्ज नकल से सम्बंधित प्रकरण में आरोपी पोरव कालेर की पत्नी श्रीमति भावना कालेर को भी गिरफतार किया गया था। नकल गिरोह के मुख्य सरगना पोरव कालेर को भी पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था जो इस समय भी केन्द्रीय कारागार बीकानेर में बंद है।
पटवार भर्ती परीक्षा में मुख्य आरोपी पोरव कालेर का चाचा व आरोपी तुलछाराम कालेर की भी पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में दोराने अनुसंधान सलिप्तता पायी जाने पर आरोपी तुलछाराम कालेर की तलाश की गयी व मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार आरोपी तुलछाराम कालेर को आज जयपुर से गिरफतार किया गया है। नोट :
आरोपी तुलछाराम कालेर शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूध पूर्व में भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने से सम्बंधित कई प्रकरण दर्ज है। आरोपी तुलछाराम को गिरफ्तार किया जाकर इमरोजा कोर्ट में पेश किया गया है तथा माननीय न्यायालय से पीसी रिमांड प्राप्त किया गया है। आरोपी तुलछाराम कालेर से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि पूर्व में आरोपी किस किस भर्ती परीक्षा में शामिल रहा पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में आरोपी तुलछाराम द्वारा किस किस को नकल सामग्री उपलब्ध करवाई गयी थी। इस सम्बंध में अनुसंधान जारी है। गिरफतार आरोपी का नाम :
तुलछाराम कालेर पुत्र आशाराम कालेर जाति जाट उम्र 55 साल निवासी रामपुर
पुलिस थाना छापर जिला चूरू हाल किरायेदार फलैट नम्बर 216 ARG डिवाईन एन्क्लेव भांकरोटा पुलिस थाना भांकरोटा, अजमेर रोड, जयपुर
नोट :- पुलिस थाना जेएनवीसी पर दर्ज पटवार भर्ती परीक्षा 2021 के नकल सम्बंधित प्रकरण
में मुख्य आरोपी पोरव कालेर गिरफतार होकर न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है जिसे शीघ्र ही पुलिस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर में दर्ज पटवार भर्ती परीक्षा 2021 के नकल सम्बंधित
प्रकरण में केन्द्रीय कारागार बीकानेर से प्रोडक्सन वारंट पर गिरफतार किया जायेगा।
नोट :- आरोपी को गिरफतार करने में रिषी कुमार सउनि अब्दुल सत्तार हैडकानि, दीपक यादव
हैडकानि साईबर एक्सपर्ट, लखविन्द्र सिंह कानि, अशोक कानि की मुख्य भूमिका रही