Trending Now












आज समय 2.09 ए.एम. पर  सतीश वर्मा वृताधिकारी भरतपुर शहर को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक केयूवी कार नम्बर आरजे 05 यूए 8770 में करीब 5-6 लोग है, दिनांक 23.10.21 को राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन • बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा का पेपर लेकर आगरा से भरतपुर की तरफ आ रहे है, जो अलवर जायेगें। साईबर सैल प्रभारी हरिमन उप निरीक्षक द्वारा कार चालक के मोबाईल नम्बर 9588280148 की लोकेशन खंदौली रोड आगरा ज्ञात होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाकर रामकिशन पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली, अतुल कुमार हैड कानि 1706 प्रभारी क्यूआरटी व श्री हरिमन उप निरीक्षक साईबर सैल को बीफ किया जाकर मय जाप्ता के 4.12 ए एम पर आगरा पहुंचे जहां पर कार चालक के मोबाईल नम्बर की लोकेशन भरतपुर रोड आगरा ज्ञात होने पर उक्त कार का पीछा करते हुये फतेहपुर सीकरी से आगे भरतपुर की तरफ उक्त कार एनएच 21 पर आगे चलती हुई दिखाई दी। जिस पर उंचा नगला पर नाकाबन्दी कर रहे कुमार मुकेश एएसआई को जरिये दूरमाश अवगत कराया जाकर उक्त गाड़ी को रुकवाया गया। कार में बैठे चालक सहित कुले 7 व्यक्तियों को चौकी पर उतारकर उनके नाम पते पूछे तो कार चालक ने अपना नाम राजीव शर्मा मोबाईल नम्बर 9675021807 एवं साथ में अपना भाई त्रिलोक शर्मा मोबाईल नम्बर 9588280148 पुत्रान हरीराम शर्मा निवासी श्रीनगर थाना रुदावल जिला भरतपुर होना बताया तथा कार में बैठे अन्य व्यक्तियों के बारे में बताया कि यह सभी व्यक्ति दिनांक 22.10.21 को हमारी उक्त गाड़ी को किराये पर लेकर आगरा गये थे और सुबह अलवर पटवार परीक्षा देने की ले गये थे इसलिये हम दोनों भाई कहकर कार में साथ आये है। कार में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उन्होने अपने नाम क्रमश 1. प्रदीप सिंह पुत्र गोरधनसिंह जाति गुर्जर निवासी कमालपुरा थाना भुसावर जिला भरतपुर, 2. इन्द्रजीत सिंह पुत्र मोहनसिंह जाति गुर्जर निवासी खरेरा थाना उच्चैन जिला भरतपुर, 3. अरूण सिंह पुत्र विनोद कुमार जाति जाट निवासी विजवारी थाना भुसावर जिला भरतपुर, 4. त्रिलोक सिंह पुत्र समयसिंह जाति गुर्जर निवासी सरसैना थाना पैर जिला भरतपुर, 5. मनीशा देवी पत्नि इन्द्रजीत जाति गुर्जर निवासी खरैरा थाना उच्चैन जिला भरतपुर का होना बताया। जिनकी तलाशी ली गई तो प्रदीपसिंह पुत्र गोरधनसिंह के पास एक मोबाईल वीवो कम्पनी का जिसका नम्बर 9549926519 8949046510, इन्द्रजीत पुत्र मोहनसिंह के पास एक जीओमी का फोन जिसका नम्बर 9602367879, अरूण पुत्र विनोद कुमार के पास ओप्पो कम्पनी का फोन जिसका आईएमईआई नम्बर 869897048481393, 869897048481385 व एक दोनो तरफ लिखा हुआ ए4 पेज मिला जिसको अरूण ने बताया कि आज होने वाली पटवारी की परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्र के सांकेतिक उत्तर है त्रिलोक पुत्र समयसिंह के पास एक वीवो कम्पनी का फोन जिसका नम्बर 7014724157 व 9461789192 तथा एक दोनो तरफ लिखा हुआ ए4 पेज मिला जिसको त्रिलोक ने बताया कि आज होने वाली पटवारी की परीक्षा आने वाले प्रश्न पत्र के सांकेतिक उत्तर है तथा मनीशा पत्नि इन्द्रजीत ने अपने पास से एक मोबाईल सैमसंग कीपैड जिसका नम्बर 9983835341 व अपना एडमिट कार्ड पेश किया। उपरोक्त सभी के पास आज होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पहचान पत्र भी मिले। उपरोक्त प्रदीप वगैरा से अनुचित परीक्षा सामग्री बाबत पूछा तो सभी ने बताया कि भीकम गुर्जर निवासी नावर थाना पैर जिला भरतपुर ने हमसे पटवारी परीक्षा के प्रश्न पत्र जिला उत्तर उपलब्ध कराने की एवज में 12-12 लाख रूपये की मांग की थी। हमारे पास नकद रूपये नहीं होने पर हमसे दो-दो खाली बैंक चैक व हमारे शिक्षा सम्बन्धी मूल दस्तावेज लेकर अपने भाई जीतेन्द्र गुर्जर निवासी नावर थाना वैर भरतपुर के साथ हमें आगरा पटवार परीक्षा का प्रश्न पत्र व उत्तर उपलब्ध करवाने के लिये भेजा था जहां पर जीतेन्द्र के फोन पर रवि नाम के व्यक्ति ने बताया कि खंदौली रोड पर एक भवन है आप वहां पर चले जाओ। फिर हमें जीतेन्द्र खदौली रोड पर एक भवन पर लेकर पहुंचा जहा पर हमें उक्त भवन के हाल में 25-30 पटवार परीक्षा अभ्यर्थी हम सभी को उक्त हाल में बिठाकर आज पटवार परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का सही उत्तर है। जहां पर एक व्यक्ति बताता गया और हम उसे नोट करते गये। उक्त व्यक्ति ने बताया कि मैं जो नोट करा रहा हूं वो ही प्रश्न आज पटवार परीक्षा में आयेगें। प्रश्न पत्र हल करने के पश्चात वहां पर मौजूद हू लोगों ने हमारे द्वारा नोट किये गये हल हमसे ले लिये परन्तु अरूण व त्रिलोक ने एक एक पेज छुपाकर अपने अपने पास रख लिया। उक्त सभी लोगों से जीतेन्द्र गुर्जर के बारे में पूछा बताया कि वह कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ एक सफेद रंग की मारूति वैन में अलवर की तरफ गया है। जितेन्द्र गुर्जर के मोबाईल नम्बर 8209875821 की लोकेशन के आधार पर थानाधिकारी नगर ने नाकाबन्दी के दौरान पटवार परीक्षा अभ्यर्थी 1 विष्णु पुत्र किशन सिंह जाति गुर्जर निवासी सिघाड़ा थाना रूदावल, 2. जीतेन्द्र सिंह पुत्र श्रीचन्द जाति गुर्जर निवासी नावर थाना वैर, 3. पिन्टू कुमार पुत्र रमेशचन्द जाति गुर्जर निवासी नया गांव थाना बयाना. 4. राजेश कुमार पुत्र कैलाराम जाति घाकड निवासी रेल्वे स्टेशन के पास ब्रहमबाद थाना रूदावल, 5.जीतेन्द्र कुमार पुत्र विजय सिंह जाति गुर्जर निवासी भीतरवाड़ी बयाना थाना बयाना, 6 शुभम पुत्र चन्द्रशेखर जाति वैश्य निवासी पुराना बस स्टेण्ड थाना वैर तथा चालक सोनू पुत्र जगदीश प्रसाद जाति जाटव निवासी लाल दरवाजा बयाना थाना बयाना जिला को मय वाहन नम्बर आरजे 05 यूए 8071 के डिटेन किया। उपरोक्त सभी व्यक्ति राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के साथ धोखाघडी एवं आपराधिक षडयन्त्र रचकर अवैध व अनैतिक तरीको से परीक्षा प्रश्न पत्र को परीक्षा होने से पूर्व ही आउट कराना चाहते है। चूकिं उपरोक्त व्यक्तियों का यह कृत्य अपराध धारा 420, 120बी भादस व 4 (बी) राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधन का प्रयोग ) अधिनियम 1992 की श्रेणी में आना पाया जाने पर थाना चिकसाना पर उक्त धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी चिकसाना के द्वारा किया जा रहा है। गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे गहनता से अनुसंधान जारी है।

गिरफतार किये गये व्यक्ति

1. प्रदीप सिंह पुत्र गोरधनसिंह जाति गुर्जर निवासी कमालपुरा थाना भुसावर जिला भरतपुर, 2 इन्द्रजीत सिंह पुत्र मोहनसिंह जाति गुर्जर निवासी खरेरा थाना उच्चैन जिला भरतपुर, 3. अरूण सिंह पुत्र विनोद कुमार जाति जाट निवासी विजवारी थाना मुसावर जिला भरतपुर,

4. त्रिलोक सिंह पुत्र समयसिंह जाति गुर्जर निवासी सरसैना थाना पैर जिला भरतपुर, 5. मनीशा देवी पत्नि इन्द्रजीत जाति गुर्जर निवासी खरैरा थाना उच्चैन जिला भरतपुर

डिटेन किये गये व्यक्ति

1. विष्णु पुत्र किशन सिह जाति गुर्जर निवासी सिघाडा थाना रूदावल, 2, जीतेन्द्र सिंह पुत्र श्रीचन्द जाति गुर्जर निवासी नावर थाना वैर,

3. मिन्टू कुमार पुत्र रमेशचन्द जाति गुर्जर निवासी नया गांव थाना बयाना, 4. राजेश कुमार पुत्र कैलाराम जाति धाकड निवासी रेल्वे स्टेशन के पास ब्रहमबाद

थाना रूदायल,

5. जीतेन्द्र कुमार पुत्र विजय सिंह जाति गुर्जर निवासी मीत्तरवाडी बयाना थाना बयाना, 6. शुभम पुत्र चन्द्रशेखर जाति वैश्य निवासी पुराना बस स्टैण्ड वैर थाना पैर 17. सोनू पुत्र जगदीश प्रसाद जाति जाटव निवासी लाल दरवाजा बयाना थाना

Author