बीकानेर, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पटवारी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) तथा परीक्षा समन्वयक अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया तथा जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर मौजूद रहे।
*54 परीक्षा केंद्रों पर कुल 72 हजार 89 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा*
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 23 अक्टूबर व 24 अक्टूबर को प्रतिदिन दो-दो पारियों में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एवं परीक्षा समन्वयक अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों दिन प्रथम पारी प्रातः 8:30 से प्रातः 11:30 तथा द्वितीय पारी दोपहर 2:30 से सायं 5:30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिले में कुल 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 18 राजकीय परीक्षा केंद्र व 36 अराजकीय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को प्रथम सत्र में 18 हजार 21 अभ्यर्थी तथा द्वितीय सत्र में 18 हजार 22 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसी प्रकार रविवार को प्रथम सत्र में 18 हजार 24 अभ्यर्थी तथा द्वितीय सत्र में 18 हजार 22 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा समन्वयक ने बताया कि परीक्षा के लिए 11 सतर्कता दल, 11 उप समन्वयक दल, राजकीय केंद्रों पर 18 तथा अराजकीय केंद्रों पर 72 पर्यवेक्षकों के अलावा 36 सहायक केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं।