 
                









बीकानेर,जयपुर रोड स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में इस वर्ष का वार्षिक पाटोत्सव शनिवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों की सजावट और रंग-बिरंगी लाइटों से भव्य रूप दिया गया है। श्रद्धालुओं में उल्लास और भक्ति का वातावरण देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः मंगला आरती और बाबा के विशेष श्रृंगार से होगी। दिल्ली से विशेष रूप से मंगाए गए टाटा गुलाब, गुलदावरी, गेंदा और अन्य पुष्पों से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा। पुष्पों से भव्य श्रृंगार मुख्य पुजारी चेतन शर्मा व किशन जोशी द्वारा किया जाएगा । भक्तों पर पुष्प एवं इत्र की वर्षा भी की जाएगी ।इस अवसर पर भक्तजन गुलाब और इत्र की शीशियाँ लेकर बाबा के दरबार में पहुंचेंगे, जिससे पूरा मंदिर परिसर सुगंधित वातावरण से महकेगा। श्रद्धालु फूलों की वर्षा करते हुए बाबा के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना देंगे।
दोपहर में छप्पन भोग का आयोजन होगा, जिसमें विशेष रूप से मेवों से बने व्यंजन और मिठाइयाँ—काजू कतली, बादाम हलवा, पिस्ता रोल, नारियल लड्डू आदि—बाबा को अर्पित किए जाएंगे। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
शाम को स्थानीय भक्तों द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। रात्रि में भव्य आतिशबाज़ी और फूलों की वर्षा से मंदिर परिसर रोशनी और खुशबू से नहाएगा।
प्रन्यास के अध्यक्ष श्री के.के. शर्मा एवं कोषाध्यक्ष श्री ओम जिंदल ने बताया कि श्री श्याम बाबा के प्रगटोत्सव की तैयारियाँ बहुत ही ज़ोर-शोर से की जा रही हैं। इस बार के आयोजन में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात, सुरक्षा और जलपान की विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        