Trending Now












बीकानेर.सादुलगंज पॉलीटेक्निकल कॉलेज के सामने स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर में छोटे बच्चों के दिल के छेद एवं सिकुड़े वाल्व के मरीजों का ईलाज हो सकेगा। इसकी पुर्ण तैयारी कर ली है। इसमें चिरंजीवी एवं राज्यकर्मचारी एवं पैन्शनर्स एवं स्टार हैल्थ एवं अन्य टी.पी.ए. में पुर्णतया निःशुल्क उपचार हो सकेगा जो संभाग के मरीजों के लिये खुशी की खबर है। इसके लिये मैडरेड मार्क वी – प्रोविस इन्जेक्टर डिवाइस अमेरिका से इम्पोर्ट किया है। जिससे अब बच्चों के कैथ स्टडी, ऑक्सीमैट्री, सेप्टोस्टोमी, डिवाइस क्लोजर एवं सिकुडे वाल्व की बेलुनिंग हो सकेगी। निदेशक पवन चौधरी एवं डॉ. दुर्गा ने बताया कि जल्द ही बच्चों की सर्जरी भी बीकानेर में हो सकेगी

Author