Trending Now












बीकानेर जिले में मौसमी बीमारियों के साथ डेंगू के मरीज़ भी लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके चलते पीबीएम में हर रोज सैंकड़ों मरीज़ चिकित्सकों को दिखाने पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी डेंगू के साथ मौसमी बीमारियों के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए पीबीएम में ओपीडी बढ़ाकर छह कर दी है। जिससे मरीजों को काफ़ी राहत मिली है। पीबीएम में वरिष्ठ चिकित्सक भी नियमित ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं। इस संबंध में एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने बताया की अभी जिले में डेंगू के साथ साथ अन्य मौसमी बीमारियां भी फैली हुई है। जिनसे निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं पीबीएम प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था कर रखी है। उन्होंने की पीबीएम में मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है। ओपीडी में वरिष्ठ चिकित्सक भी अपनी नियमित सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा डेंगू के भर्ती मरीजों के लिए भी सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की गई है।

Author