Trending Now


 

 

बीकानेर,रोगियों को अत्याधूनिक चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने वाले बीकानेर शहर के मारवाड़ होस्पीटल में रोगियों और उनके परिजनों को टैंकरों का दूषित पानी पिलाया जा रहा है। इसका खुलासा रविवार सुबह उस वक्त हुआ जब होस्पीटल में इलाज के लिये आये रोगियों और उनके परिजनों ने होस्पीटल कैंटिन के पास लगे वाटर कूलर से पानी पिया। जिन लोगों ने पानी पिया उन्हे कसैलापन महसूस हुआ,जी मचलाने लगा और पेट में तकलीफ शुरू हो गई। कई रोगियों ने इसकी शिकायत होस्पीटल संचालक शिव कुमार आरोड़ा से की तो उन्होने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। इस मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि वाटर कूलर में जिस टंकी से पानी सप्लाई किया जा रहा है,वह टैंकर का पानी है। फिलहाल इस मामले की शिकायत सीएमएचओ डॉ.पुखराज साध से करने पर उन्होने जांच का आश्वासन दिया है।

Author