Trending Now




बीकानेर.पीबीएम अस्पताल में फार्मासिस्टों के दो घंटे के कार्य बहिष्कार के कारण मरीजों को दो घंटे तक दवा का इंतजार करना पड़ रहा है। सुबह दस बजे जब निशुल्क दवा योजना की खिड़कियां खुलीं, तब जाकर मरीजों को दवाइयां हाथ लगीं। सुबह 8 बजे आउटडोर खुलने के बाद चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर पर्ची में दवाइयां लिखनी शुरू कर दीं। जब मरीज दवाइयां लेने के लिए निशुल्क दवा योजना की खिड़की पर पहुंचे, तो उन्हें दो घंटे तक दवाइयां नहीं मिलीं। हालांकि, गंभीर मरीजों की सुविधा के लिए इमरजेंसी ओपीडी सेवा जारी रही। फार्मासिस्टों ने दूसरे दिन भी दो घंटे कार्य बहिष्कार कर अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में नारे लगाए। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पीबीएम अस्पताल अध्यक्ष गोरधन राम जाट ने बताया कि 7 सूत्री मांगों की अनदेखी के चलते 11 से 14 सितंबर तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज प्रकाश बालोटिया ने बताया कि वेतन विसंगति दूर करने, अन्य कैडर के समान भत्ते देने ,पदनाम परिवर्तन, पहली पदोन्नति शीघ्र देने समेत 7 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है। 14 सितंबर तक सुनवाई नहीं होती है, तो 15 सितंबर को सेवारत फार्मासिस्ट सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

 

Author