बीकानेर,पूर्व देश के गृहमंत्री और लोहपुरुष रहे सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती सोमवार को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई। बीकानेर के मेडिकल कॉलेज स्थित उनकी लगी प्रतिमा पर बीकानेर के गणमान्य लोगों ने श्रद्धा भावना के साथ उनके चित्र पर माला पहनाकर उनके महान कार्यों को याद किया । इस अवसर पर भाजपा नेता त्रिलोक सिंह चौहान ने पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पटेल ने देश को एकसूत्र में बांधने का काम किया अगर वह न होते तो देश आज छोटी छोटी रियासतों में बंटा होता।
बीकानेर शहर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया ने वल्लभ भाई को पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि आईएएस जैसी सर्विस की नींव सरदार पटेल ने रखी थी, उनका मानना था कि इससे भाषा, संस्कृति में बंटा देश एक सूत्र में बंधकर और भी मजबूत होगा। इस अवसर पर प्रमिला, सुनीता, अशोक पुरोहित, भवानी सिंह, प्रहलाद देवड़ा सहित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर स्टाफ , अधिकारियों और कर्मचारियों ने साथ-साथ जयंती मनाई।