












बीकानेर,यात्री सुविधा हेतु रेलवे द्वारा रेलवन ऐप पर डिजिटल माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर तीन प्रतिशत बोनस कैशबैक के रूप में दिया जाएगा। अब 14 जनवरी से रेल वन एप पर सभी – डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर ने तीन प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
इस 3 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 की अवधि के दौरान रहेगा। रेल वन ऐप पर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने की स्थिति में 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक के रूप में प्रदान किया जायगा l इसके बाद सेंटर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा इस की समीक्षा कर अगला निर्णय लिया जाएगा।
*इस रेलवन ऐप को माननीय रेलमंत्री ने लॉन्च किया था ।*
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेंटर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम के 40 वें स्थापना दिवस पर ‘रेलवन’ एप लॉन्च किया था। यह ऐप यात्रियों को रेलवे से सम्बन्धित अनेक सुविधाएँ दे रहा है- जैसे ट्रेन खोजें, ट्रेन की स्थिति देखें,लाइव ट्रेन स्टेट्स, रीयल टाइम अलर्ट, पीएनआर स्टेट्स चेक करना,प्लेटफ़ॉर्म और कोच पोजीशन की जानकारी, सुरक्षित लॉगिन सिस्टम, यात्रा रिमाइंडर पायें,मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट आदि सुविधाएँ एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर मिल रही हैं l रेलवन ऐप एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है यानी यह एक ऐसा ऐप है, जिसमें ट्रेन यात्रा से जुड़ी हर जरूरी सेवा मिलती है। इसका इंटरफेस बहुत आसान और सुविधाजनक है। ऐप इसमें एक बार लॉगिन (एमपिन या बायोमेट्रिक) करने के बाद सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलती हैं।
अनारक्षित यात्रियों को 3% बोनस सहित अतिरिक्त सुविधा देने, रेलवे का डिजिटल पेमेंट व बुकिंग बढ़ाने में यह ऐप मील का पत्थर साबित होगा l
