Trending Now




बीकानेर राजस्थान, में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कम हो गया है, लेकिन इसके बाद भी राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट (jaipur airport)से फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रही हैं. शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. इसमें एयर इंडिया, स्पाइस जेट, इंडिगो, गो एयर की फ्लाइट शामिल हैं. दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही यात्रियों की संख्या में कमी हो गई है. जिस कारण फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ रहा है.

इसी के ही साथ सूरत के लिए जाने वाला एक प्लेन खराब हो गया. जिसके बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. इसे पहले 18 जुलाई को एक साथ 7 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया था.

इन फ्लाइटों को किया गया कैंसिल

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार सुबह 6.45 बजे स्पाइस जेट अहमदाबाद की फ्लाइट नंबर एसजी-3433, सुबह 8.10 बजे गो एयर मुंबई की फ्लाइट नंबर जी8-389, सुबह 8.50 बजे गो एयर कोलकाता की फ्लाइट नंबर जी8-703, सुबह 9.30 बजे एयर इंडिया दिल्ली की फ्लाइट नंबर9 आई-844, सुबह 10.10 बजे इंडिगो चेन्नई की फ्लाइट 6ई-569, सुबह 11 बजे एयर एशिया हैदराबाद की फ्लाइट नंबर आई5-1543, दोपहर 12.10 बजे गो एयर हैदराबाद की फ्लाइट नंबर जी8-506, दोपहर 12.40 बजे गो एयर बैंगलूरू की फ्लाइट नंबर जी8-807, दोपहर 1.40 बजे स्पाइसजेट गुवाहाटी की फ्लाइट नंबर एसजी-696 और दोपहर 2.20 बजे इंडिगो पूणे की फ्लाइट नंबर 6ई-6724 को रद्द कर दिया गया था.

स्पाइस जेट का विमान हुआ खराब

जयपुर से सूरत के लिए जा रही फ्लाइट नंबर एसजी -3419 खराब हो गई. फ्लाइट को सुबह सात बजे सूरज के लिए उड़ान भरनी थी.बोर्डिंग के बाद तकनीकि खराबी का पता लगने पर फ्लाइट को रोक दिया गया.

Author