Trending Now




बीकानेर,बीकानेर से दिल्ली एयर कनेक्टिविटी का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। सोमवार को कुल 48 यात्रियों ने बीकानेर-दिल्ली के बीच हवाई यात्रा तय की थी। इसमें 22 यात्री दिल्ली से बीकानेर पहुंचे, वहीं बीकानेर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या 26 थी।

पैसेंजर लोड अधिकतम 61 प्रतिशत रहा। फिलहाल बीकानेर से दिल्ली के लिए 42 सीटर एलाइंस एयर का विमान उड़ान भर रहा है।

पिछले सोमवार को पैसेंजर लोड 85 प्रतिशत था। सिविल हवाई अड्डा विमानपत्तन निदेशक सांवर मल सिंगारिया ने बताया कि बीकानेर-दिल्ली के बीच एयर कनेक्टिविटी शुरू होने के बाद यात्रियों का रुझान हवाई यात्रा की ओर बढ़ा है। उन्होंने बताया कि बीकानेर से दिल्ली फ्लाइट का समय दोपहर 3.55 बजे तथा दिल्ली से बीकानेर की फ्लाइट का समय दोपहर 1.45 बजे निर्धारित है।

बीकानेर-दिल्ली किराया 4000 रुपए

बीकानेर से दिल्ली का हवाई किराया 4 हजार रुपए है। एलाइंस एयर कंपनी के स्टेशन प्रबंधक जोरावर सिंह चौहान ने बताया कि कंपनी की सेवाओं का बीकानेर के यात्री लाभ ले रहे हैं। पैसेंजर लोड बढ़ने पर सप्ताह में दो दिन के स्थान पर तीन दिन की सेवाएं भविष्य में कंपनी शुरू कर सकती है। बीकानेर से दिल्ली और दिल्ली से बीकानेर का किराया महज 4 हजार रुपए निर्धारित किया गया है।

Author