
बीकानेर,आज बीकानेर संभाग कार्यालय में भाजपा बीकानेर देहात के नवनियुक्त पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की अध्यक्षता में रखी गई । जिसमें उन्होंने आगामी संगठन कार्यों को सफलतापूर्ण पूरा करने का मंत्र दिया । हर महीने होने वाली प्रधानमंत्री की मन की बात व संगठनात्मक गतिविधियों को सरल ऐप पर अपलोड करने का आवाह्न किया । बैठक में सोशल मीडिया व आई टी के बारे में विस्तार से बताया गया । जिलाध्यक्ष पंचारिया ने केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव ढाणी के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ कैसे पहुंचाया जाए इस बारे में विस्तार से बताया ।
बैठक में जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित,कैलाश बिश्नोई,तोलाराम कुकणा,सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़,राजपाल सिंह शेखावत,आरती संचेती,जसवंत दैया,मोहन ढाल,महेश झंवर, जिला मंत्री राजाराम ओझा,संजना प्रजापत,मनमोहन सिंह,भरत सुथार, शिल्पा चारण ,सोशल मीडिया जिला संयोजक पवन स्वामी, मीडिया सह संयोजक अशोक सैन , आई टी संयोजक निशु लिंबा, जिला प्रवक्ता श्रवण प्रजापत , डॉ पूजा मोहता, अर्जुन कड़वासरा, महेंद्र ढाका उपस्थित रहे।