Trending Now




बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को मनाए जाने के क्रम में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दिनांक 10-08-2022 से 14-08-2022 तक एक प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार दिनांक 10.08.22 को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव एवं आमंत्रित स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्य श्री शिव कुमार पुत्र श्री श्रीमाल चंद सोनी व भगवती प्रसाद पुत्र श्री मूल चंद पारीक द्वारा किया गया।इस प्रदर्शनी में विभाजन विभीषिका में अपने प्राण गंवाने वाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारतीयों से संबंधित चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी का उद्देश्य आम जनता को विवेकशून्य अंग्रेज अफसर द्वारा एक टेबल पर नक्शा रखकर किए गए बेवजह बंटवारे के कारण उत्पन्न हुई त्रासदी को व्यक्त करना तथा जनता को हमारी एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए जागरूक करना है। उद्घाटन कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन.)श्री एन के शर्मा , अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) श्री एस एस चौहान,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह बारहट, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनिल रैना, व मंडल के अधिकारी, कर्मचारी, एवं आमजन उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जनों को माला पहनाकर स्वागत किया तथा उपस्थित व्यक्तियों को संबोधित किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशंस) श्री एनके शर्मा तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जनों ने भी विभाजन से संबंधित अपनी स्मृतियां साझा की। मंडल के भिवानी, चुरू आदि अन्य स्टेशनों पर भी इस तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है।

 

Author