बीकानेर,लालगढ़ क्षेत्र में रविवार को रेलवे क्रोसिंग के पास निर्माणधीन ओवरब्रिज एक हिस्सा ढ़ह जाने के मामले को लेकर प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में सामने आया है कि मौके से गुजर रहे एक ट्रक ने निर्माणीधन ओवरब्रिज की छत भराई के दौरान सपोर्ट के लिये लगाई गई सेटरिंग को टक्कर मार दी,जिससे ओवरब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा और मौके पर काम कर रहे करीब आठ श्रमिक चोटिल हो गये। इस घटना को लेकर ओवरब्रिज निर्माण कर रही आरकेबी रेनू इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लिमिटेड के पार्टनर राजन वधवा ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वधवा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि २५ सितम्बर को निर्माणधीन ओवरब्रिज का हिस्सा ढह जाने और मौके पर आठ श्रमिकों के चोटिल होने की जाने की सूचना के बाद जब मैं मौके पर पहुंचा तो घटना स्थल पर मौजूद श्रमिकों ने बताया कि एक ट्रक ने सेटरिंग के टक्कर मार दी थी,जिससे ओवरब्रिज का निर्माणधीन हिस्सा नीचे आ गिरा। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई श्रमिक हताहत नहीं हुआ। घटना को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मंगलवार को स्थानीय युवकों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर मौके पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं को समझाइस कर आश्वासन दिया कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जानकारी में रहे कि लालगढ़ क्षेत्र में बन रहे ओवरब्रिज का एक हिस्सा रविवार की दोपहर अचानक ढह गया और इसके मलबे में दबने से मौके पर काम कर रहे आठ श्रमिक घायल हो गये जिन्हे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। बताया जाता है कि अब इन श्रमिकों का उपचार एक नीजि होस्पीटल में कराया जा रहा है। इस बीच मंगलवार को राजस्थान स्टेट रोड़ डवल्पमेंट कॉर्पोरेशन के तकनीकी विशेषज्ञों ने भी घटना की जांच शुरू कर दी। गौरतलब रहे कि इस ओवरब्रिज का अधिकांश हिस्सा बन चुका है,लेकिन अंतिम रूप नहीं दिया जा रहा। जो हिस्सा गिरा है, वहां आरसीसी का का पूरा हो चुका था की सड़क का काम अभी बाकी है। राजस्थान स्टेट डवल्पमेंट के अभियंता ने बताया कि जल्द ही रोड़ का काम चालू करवा दिया जायेगा। उन्होने बताया कि घटना की जांच के चलते फिलहाल काम रूका हुआ है।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक