Trending Now

बीकानेर,अक्षय तृतीया के मद्देनजर तैयार पैरोडी गीत ‘काळीये किन्ने रो दिल, काळी किन्नी पर अटक्यो’ गुरुवार को लॉन्च हुआ।
संसोलाव महादेव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी, संस्कृतिकर्मी कन्हैया लाल रंगा और मूंछ किंग गिरधर व्यास ने इसे जारी किया।
राजेंद्र जोशी ने कहा कि बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में पतंगबाजी की जाती है। यह गीत त्योहार के उत्साह को और बढ़ाएगा।
कन्हैया लाल रंगा ने कहा कि ऐसे गीतों के माध्यम से उदीयमान कलाकारों को मंच मिलता है। जिससे उनकी कला में निखार आता है।
गिरधर व्यास ने कहा कि बीकानेर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
गीत के निर्देशक और गायक लोकेश चूरा ने बताया कि गीत के बोल युवा गीतकार हरि शंकर आचार्य ने लिखे हैं। इसका फिल्मांकन स्थानीय लोकेशंस पर किया गया है।
उल्लखेनीय है कि हरि शंकर आचार्य द्वारा पूर्व में आखा तीज के अवसर पर बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक करता गीत ‘ना परना मुझे छोटी उमर में’ और पैरोडी गीत ‘आयो परियल तीगो छरी’ लिखा गया। इन्हें बेहद पसंद किया गया। वहीं लोकेश चूरा द्वारा अब तक एक दर्जन से अधिक धार्मिक और लोकगीत प्रस्तुत किए गए हैं। सुभाष जोशी ने स्वागत उद्बोधन दिया। दिनेश चूरा ने आगंतुकों का आभार जताया। केशव आचार्य सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे।

Author