
बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि इस सैशन से नापासर मूल के मैथ्स के व्याख्याता परमेश्वर सुथार सर ने सिंथेसिस को जोईन किया है। इन्हें मैथ्स में 8 सालों का अनुभव आईआईटी कोचिंग का है। इन्होंने बीटेक सिविल इंजीनियरिंग एमएनआईटी जयपुर से किया हुआ है।गैट की परीक्षा में इन्होंने आल इंडिया रैंक 62 प्राप्त की थी। ग्रेजुएशन के बाद इन्होंने आईईएस नई दिल्ली के विधार्थियों को भी पढा़या है। इस प्रकार के अनुभव को ध्यान में रखते हुए परमेश्वर सुथार सर को सिंथेसिस परिवार का हिस्सा बनाया गया है।इनके अनुभव का लाभ लेकर अब तक लगभग 300 विद्यार्थी एन.आई.टी. और आईआईटी में चयनित हो चुके हैं।