












बीकानेर शहर मे विगत 35 वर्षों से बीकानेर के नामचीन पनवाड़ीे व सेंकडो प्रकार कै विविध स्वादिष्ट फ्लेवर के पान की दुकान कर व्यवसायी अशोक कुमार विनय पारीक द्वारा अपनी एक ओर पान की दुकान का उद्घाटन विश्वकर्मा गेट स्थित पारीक पान पैलेस का उद्घाटन बीकानेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के द्वारा किया गया। उपरोक्त उद्घाटन अवसर पर संत मनुजी महाराज बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज समाजसेवी कैलाश पारीक व भुरमल सोनी व अनेक गणमान्य जन अतिथि रुप में उपस्थित रहै। दुकान संचालक विनय पारीक ने बताया कि करीब पचासों प्रकार की वैरायटी फ्लेवर के पान हर समय उपलब्ध रहते हैं। व शादी विवाह समारोह पर अनेकों प्रकार के पान की वेरायटी के स्टाल बूक किये जाते हैं।
