Trending Now












श्रीडूंगरगढ़, उपखंड के तोलियासर गांव की रोही में गत कई दिनों से तेंदुए की मौजूदगी से क्षेत्र के किसानों एवं ग्राम वासियों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार तोलियासर की रोही में तेंदुए की मौजूदगी के कारण आए दिन कई खेतों में जानवरों के शिकार के अवशेष मिल रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दिए जाने के बाद वन विभाग की पड़ताल में तेंदुए के पद चिन्ह और जानवरों के शिकार के बाद शेष बचे अवशेष मिलने की पुष्टि हुई है। परंतु ग्रामीणों द्वारा वन अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना उपलब्ध करवाने के बावजूद तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों के । आक्रोश को देखते हुए सोमवार को यहां के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तुलसीराम चौरड़िया की अगुवाई में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि गत कई दिनों से तोलियासर क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणों में तेंदुए को लेकर दहशत के माहौल को दूर करने के लिए बीकानेर से वन अधिकारियों की टीम को बुलाकर तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए कार्रवाई को अमल में लाया जाए। क्योंकि क्षेत्र में कई दिनों से तेंदुए की मौजूदगी के कारण ग्रामीणों में जन हानि की आशंका बनी हुई है। प्रतिनिधिमंडल में कालूसिंह राजपुरोहित,राकेश कुमार प्रजापत, गोवर्धन पुरोहित,देवराज मेघवाल नत्थू राम नायक, पूनम चंद सांसी, भंवरलाल पुरोहित, लक्ष्मण व खिराजराम मेघवाल मौजूद रहे।

Author