
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,सुजलांचल विकास मंच समिति के तत्वाधान में सुजानगढ़ निवासी शिलोंग प्रवासी नरेश कुमार सीमा देवी पांड्या की 25 वी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर स्थानीय राजकीय बगड़िया चिकित्सालय परिसर में संचालित इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को एक महीने तक निशुल्क भोजन की व्यवस्था पारसमल सरोज कुमार सुरेश कुमार पांड्या परिवार द्वारा की गई है । जिसका शुभारंभ आज राजकीय बगड़िया चिकित्सालय के पीएमओ सुरेशचंद्र कालानी वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर दिलीप सोनी व डॉक्टर पुरषोत्तम करवा ने किया ।समिति उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी ने बताया की बगड़िया चिकित्सालय में रोज 200 गांवो के लोग उपचार हेतु आते है जिससे इस सुविधा का फायदा जरूरतमंदों को मिलेगा। साथ ही इन कूपन का इस्तेमाल सुजानगढ़ मे संचालित गाँधी चौक, बस स्टेशन आदि वाली इंद्रा रसोई मे भी किया जा सकेगा।. इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन समाज के मंत्री पारसमल बगड़ा, उपाध्यक्ष लालचंद बगड़ा ,पार्षद उषा बगड़ा,संतोष गंगवाल, श्याम स्वर्णकार, मुकेश दायमा सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। समिति सचिव विनीत बगड़ा ने आभार प्रकट किया। साथ ही समिति द्वारा सरकारी अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर संचालित ठंडे पानी की व्यवस्था भी सुचारु रुप से चल रही है । रोजाना हजारों लोगो को इस भयंकर गर्मी मे शीतल जल पीने को मिल रहा है.